
सारंगढ़–बिलाईगढ़ //जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संजय भूषण पाण्डेय जी ने किसानों की समस्याओं को गंभीरता से उठाते हुए कहा कि वर्तमान में Agri Stack एवं अन्य सरकारी योजनाओं में किसानों के पंजीयन कार्य में बड़े पैमाने पर रुकावटें आ रही हैं। इसका मुख्य कारण पटवारियों द्वारा समय पर डिजिटल सिग्नेचर न करना और कई किसानों के अभिलेखों में त्रुटियां होना है।
श्री पाण्डेय ने बताया कि इन तकनीकी व प्रशासनिक कमियों के चलते अनेक किसान पंजीयन प्रक्रिया से वंचित हो रहे हैं, जिससे उन्हें फसल बीमा, समर्थन मूल्य पर उपज विक्रय, इनपुट अनुदान एवं अन्य कृषक हितैषी योजनाओं का लाभ समय पर नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि यह स्थिति विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों के लिए चिंता का विषय है, क्योंकि उनकी आजीविका का मुख्य आधार कृषि ही है।
उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों से निर्देश किया कि डिजिटल सिग्नेचर की प्रक्रिया को शीघ्र गति दी जाए और किसानों के अभिलेखों को सही करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए। श्री पाण्डेय ने यह भी कहा कि सरकार की योजनाओं का उद्देश्य तभी पूरा होगा जब पात्र किसान समय पर पंजीकृत होकर लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
