सारंगढ़ नगर पालिका में अटके काम — प्रभारी CMO का डिजिटल साइन न बनने से नागरिक परेशान।

खबर को शेयर करें

सारंगढ़ बिलाईगढ़ //सारंगढ़ नगर पालिका में इन दिनों प्रशासनिक सुस्ती का सीधा खामियाजा आम नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है। वजह है—प्रभारी CMO का डिजिटल हस्ताक्षर (Digital Signature) अब तक जारी न होना।दरअसल, हाल ही में नगर पालिका के तत्कालीन CMO राजेश पाण्डेय का रिटायरमेंट होने के बाद, बिलाईगढ़ नगर पालिका के CMO सुशील चौधरी को सारंगढ़ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया। प्रभार संभाले हुए एक सप्ताह से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन आश्चर्य की बात है कि अब तक उनका डिजिटल साइन तैयार नहीं हो पाया है।इस देरी का सीधा असर नगर पालिका के कई जरूरी कार्यों पर पड़ रहा है। जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र, निर्माण अनुमति, बिल भुगतान, टेंडर अनुमोदन और अन्य प्रशासनिक प्रक्रियाएं डिजिटल हस्ताक्षर के अभाव में अटकी पड़ी हैं। परिणामस्वरूप नागरिकों को कई-कई बार कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं, फिर भी उनके काम पूरे नहीं हो पा रहे।स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह एक गंभीर प्रशासनिक लापरवाही है। उनका कहना है कि जब एक अधिकारी को प्रभार सौंपा जाता है, तो जरूरी औपचारिकताओं को तुरंत पूरा करना प्रशासन की जिम्मेदारी है, ताकि जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो।जानकारों के अनुसार, डिजिटल साइन बनाने की प्रक्रिया में तकनीकी और औपचारिक अनुमोदन लगते हैं, लेकिन यदि संबंधित विभाग तत्परता दिखाए, तो यह काम कुछ ही दिनों में पूरा हो सकता है।लोगों की मांग है कि इस मुद्दे का तत्काल समाधान किया जाए, ताकि रुके हुए कार्यों को जल्द शुरू किया जा सके और आम जनता को राहत मिल सके।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *