
सारंगढ़ बिलाईगढ़ //स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 14 अगस्त 2025 की प्रातः “हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा” अभियान के अंतर्गत जिला प्रशासन एवं स्थानीय निकायों द्वारा स्वतंत्रता दौड़ एवं भव्य स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। सुबह 6:30 बजे प्रारंभ हुई स्वतंत्रता दौड़ में स्कूली छात्र-छात्राएं, युवा और नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए। हाथों में तिरंगा और देशभक्ति के नारों के साथ प्रतिभागियों ने एकता का संदेश दिया।कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पाण्डेय शामिल हुए। देशभक्ति और एकता का संदेश देते हुए कहा कि स्वच्छता केवल एक दिन का अभियान नहीं, बल्कि जीवनशैली का हिस्सा होना चाहिए। हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता” कार्यक्रम के तहत सामूहिक स्वच्छता अभियान चलाया गया। प्रतिभागियों द्वारा झाड़ू लगाकर सड़कों और सार्वजनिक स्थलों की सफाई की तथा लोगों को स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर अधिकारियों, कर्मचारियों, सामाजिक संगठनों और नगरवासियों की सक्रिय भागीदारी रही।

