
सारंगढ़ बिलाईगढ़ //मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज सोमवार को सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले को 186 करोड़ रूपए के विकास एवं निर्माण कार्यो की सौगात दिया, जिसमें 90 करोड़ की लागत वाले कार्यों का भूमिपूजन तथा 96 करोड़ की लागत से हुए विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण शामिल है। अपने उद्बोधन में मुख्यमंत्री ने कहा की उन्होंने सांसद रहते हुए सारंगढ़ के लिए लंबे समय तक कार्य किए है

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में , टंकराम वर्मा, सांसद रायगढ़ राधेश्याम राठिया,प्रदेश अध्यक्ष भाजपा किरण देव,छह गृह निर्माण मण्डल अध्यक्ष अनुराग सिंह देव,प्रभारी सांरगढ निर्मल सिंहा, विधायक सारंगढ़ उत्तरी गणपत जांगड़े, विधायक बिलाईगढ़ कविता प्राण लहरे, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पाण्डेय, उपाध्यक्ष जिला पंचायत अजय जवाहर नायक विशिष्ट अतिथि रहे वहीं जिलाध्यक्ष ज्योति पटेल सुभाष जालान पूर्व विधायक गण केरा बाई मनहर कामदा जोल्हे जगन्नाथ केशरवानी भुवन मिश्र अरविंद हरिप्रिया दीनानाथ खुंटे हरि नाथ खुंटे दुर्गा ठाकुर जय बानी मनोज जायसवाल समीर सिंह ठाकुर जय बानी जीवन रात्रे सहित अन्य कई भाजपा नेताओं की उपस्थिति रही ।वहीं मुख्य मंत्री ने मंच से प्रभारी मंत्री व सांसद की मांग पर,भारत माता चौंक से कोसीर रोड तक गौरव पथ,इण्डोर स्टेडियम का जीर्णोद्धार, बालक छात्रवास जीर्णोद्धार, स्वास्थ्य केंद्र में अतिरिक्त कक्ष ,पीजी कालेज जीर्णोद्धार की घोषणा व रायपुर रोड एनएच पुलिया को केंद्र से स्वीकृत कराने इत्यादि की घोषणा किया ।

![]()

