संग्रहण केंद्रों से शेष धान का उठाव शीघ्र करें: कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे

खबर को शेयर करें

कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का सतत जांच करने के निर्देश दिए

कस्टम मिलिंग कर एफसीआई केंद्र में जमा करने मिलरो को निर्देश

ग्राम पंचायतों में एग्रीस्टेक पंजीयन की मुनादी और पात्र अपात्र का वाचन करने के निर्देश

आयुष्मान और आयुष्मान वय वंदना तथा पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली का लाभ लेने की अपील

मतदान केंद्रों के युक्तियुक्तकरण के निर्वाचन कार्यों पर हुई चर्चा

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 7 अक्टूबर 2025// कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे की अध्यक्षता में जिले में प्रगतिरत कार्यों और मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन से प्राप्त आवेदनों की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक में की गई। इसमें वन अधिकार पत्र, पीएम आवास योजना ग्रामीण, पीएम किसान सम्मान निधि, आयुष्मान कार्ड, आयुष्मान वय वंदना कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, नक्शा बटानकन, संदिग्ध राशन कार्ड, गिरदावरी जांच, नजूल भूमि, रजत जयंती, कलेक्टर कांफ्रेंस एजेंडा आदि बिंदुओं पर अधिकारियों से कलेक्टर ने चर्चा कर कार्यों का समीक्षा किया।

कलेक्टर ने फसल सत्यापन, गिरदावरी और एग्रिस्टेक में किसान पंजीयन की समीक्षा में कलेक्टर ने सचिव, रोजगार सहायक, कोटवार, पटवारी, कृषि विस्तार अधिकारी आदि को समन्वय कर गांव में मुनादी करने और ग्राम सभा की बैठक में किसानों की सूची चस्पा कर दावा आपत्ति प्रस्तुत कराने के निर्देश दिए। बैठक में धरती आबा, नगरीय निकाय क्षेत्र में सर्वे, जल जीवन मिशन, जाति प्रमाण पत्र, मल्टीविलेज जल आवर्धन, रजत जयंती, सांसद खेल में खिलाड़ियों का पंजीयन आदि के संबंध में चर्चा की गई।

कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने जिले के अब तक आयुष्मान और आयुष्मान वय वंदना कार्ड नहीं बनाए उन नागरिकों का पहचान कर कार्ड बनाने के निर्देश दिए। पीएमश्री योजना के तहत जिले के स्कूलों में निर्माणाधीन भवन की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि सभी प्रकार के निर्माण कार्यों में गुणवत्ता पर सभी एसडीओ और इंजीनियर सतत जांच करें।

कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने जिले के संग्रहण केंद्रों में लगातार बारिश की वजह से कार्य में बाधा को ध्यान में रखते हुए धान का उठाव मार्कफेड अधिकारी को तुरंत कराने के निर्देश दिए। इसी प्रकार कलेक्टर ने खाद्य अधिकारी को मिलरों से धान का कस्टम मिलिंग कर खाद्य निगम के भंडार केंद्रों में चावल जमा कराने के निर्देश दिए। इसी प्रकार मतदान केंद्रों के युक्तियुक्तकरण के बाद बनाए गए नए मतदान केंद्रों का निर्वाचन कार्यों के संबंध में चर्चा की गई। कलेक्टर ने जिले के सभी नागरिकों को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का सब्सिडी लाभ लेकर लाभान्वित होने की अपील की। इस अवसर पर अपर कलेक्टर प्रकाश सर्वे, एस के टंडन सहित जिले के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *