पुलिस चौकी कनकवीरा एवं साइबर सेल सारंगढ़ द्वारा शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल ग्राम- कपरतुंगा में चलाया साइबर जागरूकता अभियान

खबर को शेयर करें

सारंगढ़ बिलाईगढ // पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री निमिषा पांडे एवं डीएसपी श्री अविनाश मिश्रा के मार्गदर्शन में पुलिस चौकी कनकवीरा प्रभारी टीकाराम खटकर, साइबर सेल सारंगढ़ के स उ नि रामकुमार मानिकपुरी एवं साइबर टीम, चौकी स्टॉफ द्वारा , आज मिशन पहल अभिययान “के तहत शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल ग्राम कपरतुंगा में साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जागरूकता शिविर में जानकारी दिया गया कि कॉल पर किसी के साथ कोई ओटीपी और बैंक विवरण साझा न करें। सत्यापन के बिना कोई भी ऐप डाउनलोड न करें और न उनमें पैसा भेजे। पुलिस और सीबीआई या अन्य एजेंसियां कभी किसी को कॉल नहीं करेंगी और न ही किसी को ऑनलाइन (डिजिटल अरेस्ट) गिरफ्तार करेगी।डिजिटल गिरफ्तारी से सुरक्षित रहें। अगर कोई भी खुद को पुलिस, सीबीआई बताकर कॉल करता है तो तत्काल पुलिस को अवगत कराएं । अजनबियों से वीडियो कॉल स्वीकार न करें और नंबरों को सत्यापित करें। कभी भी किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें जो रैंडम नंबरों से आता हो। युवाओं को अपने बैंक खाते को किराए पर देकर आसान पैसे के जाल में न फंसने दें, क्योकि आने वाला पैसा विभिन्न साइबर अपराधों से है।स्कूल के बच्चों को सोशल मीडिया पर अपनी गोपनीय जानकारी साझा करते समय सावधानी बरतने के लिए बताया गया । बच्चों को गुड टच, बैड टच, जेजे एक्ट और पॉक्सो एक्ट के बारे में जानकारी दी गई तथा बच्चों को यातायात के नियम के संबंध में बताया गया कार्यक्रम मे स्कूली बच्चों के अलावा स्कूल के प्राचार्य श्री कुशल चंद पटेल जी एवं शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *