
सारंगढ़ बिलाईगढ// पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री निमिषा पांडे एवं डीएसपी श्री अविनाश मिश्रा के मार्गदर्शन में साइबर सेल सारंगढ़ के स उ नि रामकुमार मानिकपुरी एवं साइबर टीम एवं महिला बाल विकास विभाग के श्रीमती पायल साहू, मीनू पटेल धनीराम द्वारा आज ” मिशन पहल अभियान “के तहत शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल ग्राम हरदी में साइबर जागरूकता एवं बाल अपराध पर कार्यक्रम आयोजन किया गया।

जागरूकता शिविर में जानकारी दिया गया कि बाल अपराध एवं कॉल पर किसी के साथ कोई ओटीपी और बैंक विवरण साझा न करें। सत्यापन के बिना कोई भी ऐप डाउनलोड न करें और न उनमें पैसा भेजे। पुलिस और सीबीआई या अन्य एजेंसियां कभी किसी को कॉल नहीं करेंगी और न ही किसी को ऑनलाइन (डिजिटल अरेस्ट) गिरफ्तार करेगी।डिजिटल गिरफ्तारी से सुरक्षित रहें। अगर कोई भी खुद को पुलिस, सीबीआई बताकर कॉल करता है तो तत्काल पुलिस को अवगत कराएं । अजनबियों से वीडियो कॉल स्वीकार न करें और नंबरों को सत्यापित करें। कभी भी किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें जो रैंडम नंबरों से आता हो। युवाओं को अपने बैंक खाते को किराए पर देकर आसान पैसे के जाल में न फंसने दें, क्योकि आने वाला पैसा विभिन्न साइबर अपराधों से है।स्कूल के बच्चों को सोशल मीडिया पर अपनी गोपनीय जानकारी साझा करते समय सावधानी बरतने के लिए बताया गया । बच्चों को गुड टच, बैड टच, जेजे एक्ट और पॉक्सो एक्ट के बारे में जानकारी दी गई।कार्यक्रम में मौजूद लोगों को जागरुक किया गया कि समाज में सुरक्षा बनाये रखने के लिए पुलिस और जनता के बीच सहयोग आवश्यक है। सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नागरिकों को पुलिस का सहयोग करना चाहिए जिससे सुरक्षा को मजबूत किया जा सके।
