
रायगढ़ //यशस्वी महामहिम राज्यपाल श्री रमेन डेका जी ने 40 वें चक्रधर समारोह का भव्य शुभारंभ किया । इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री माननीय तोखन साहू जी, केंद्रीय संस्कृति मंत्री माननीय श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत जी, छत्तीसगढ़ शासन वित्त मंत्री माननीय ओपी चौधरी जी, जिले के प्रभारी मंत्री माननीय राम विचार नेताम जी ,संस्कृति धार्मिक न्यास एवं धर्मस्य मंत्री माननीय राजेश अग्रवाल जी ,जांजगीर चांपा सांसद मान. श्रीमती कमलेश जांगड़े जी , महासमुंद सांसद मान. श्रीमती रूप कुमारी चौधरी जी , राज्यसभा सांसद मान. चुन्नीलाल जी ,नगर निगम के महापौर जीवर्धन चौहान जी के साथ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के जिपं अध्यक्ष संजय भूषण पांडे जी, कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी , पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, जिपं सीईओ जितेंद्र यादव के साथ ही साथ अन्य जनप्रतिनिधि अधिकारी कर्मचारी गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।

इस दौरान राज्यपाल रमेन डेका ने कहा कि – रायगढ़ का नाम लेते ही हमारे मन में संगीत की मिठास , नृत्य की लय और कला के रंग दिखाई देते हैं ।यही वह धरती है जहां बिस्मिल्लाह खान की शहनाई , हरिप्रसाद चौरसिया की बांसुरी और पंडित जसराज सहित साहित्य जगत के महान विभूतियों के सूर गूंजते रहे ।

