कोसीर पुलिस ने दी दबिश घर में बना रहे थे भारी मात्रा में शराब

खबर को शेयर करें

सारंगढ़ – सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के अलग अलग थानों में लगातार अवैध जुआ सट्टा शराब जैसे मामलों में पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी है आज सिटी कोतवाली ने भी भारी मात्रा में नशा के सौदागर पर ताबड़तोड़ कार्यवाही किया है आज गांजा तस्करी पर सिटी कोतवाली ने कार्यवाही की तो वहीं कोसीर पुलिस ने भी शराब मामले में बड़ी कार्यवाही की है मिली जानकारी अनुसार कोसीर पुलिस ने शराब तस्करी के मामले में बड़ी सफलता मिली है मुखबिरी सुचना से ग्राम सिंघनपुर में भारी मात्रा में शराब बनाया जा रहा है सुचना मिलते ही कोसीर पुलिस की टीम बनाकर गांव पहुंचकर छापामार कार्यवाही किया गया वहीं पुलिस ने बंसी लाल यादव के घर यहां छापामारा है जहां आरोपी के घर से आंगन में भारी मात्रा में शराब बनाया जा रहा था जहां 10 सफेद रंग की जेरीकन में 5 /5 लीटर शराब भरा हुआ था और दो पीला रंग की जेरीकन में 15/15 लीटर शराब भरा हुआ था कुल 80 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त किया गया आपको बता दे साथ पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बनाने वाली सामग्री भी जप्त किया गया है जिसमें 4 नग गैस चूल्हा डबल बर्नर वाला,4 गैस सिलेंडर,16 नग तबेला, भी जप्त किया गया है जप्त के आधार पर अंदाजा लगाया जा सकता है कि शराब तस्कर कितनी मात्रा में बनाता था जिसकी मजबूत तंत्र से कोसीर पुलिस ने सफलता पाई है पुलिस ने गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया

इस पूरे कार्यवाही में थाना प्रभारी सुनीता नाग बंजारे, सहायक उपनिरीक्षक टेसराम जांगडे, प्रधान आरक्षक बिरेंद्र सिंह ठाकुर, महिला प्रधान आरक्षक अनजना मिंज, आरक्षक प्रदीप रात्रे, धनंसाय कुर्रे, गिरजाशंकर देवागन
प्रकाश रात्रे और पूरी स्टॉप की अहम भूमिका रही

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *