
सारंगढ़ बिलाईगढ़ //रक्षाबंधन के पावन अवसर पर आज जिला पंचायत सारंगढ़-बिलाईगढ़ में एक भावनात्मक दृश्य देखने को मिला, जब जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संजय भूषण पाण्डेय को जिला पंचायत की महिला सदस्यों एवं बहनों ने राखी बांधकर उनके स्वस्थ, सुखद एवं यशस्वी जीवन की कामना की।
बहनों ने विधिवत रूप से तिलक कर, आरती उतारी और राखी बांधी। श्री पाण्डेय ने भी बहनों को उपहार भेंट की और उन्हें समाज में महिलाओं की भूमिका और सम्मान को सर्वोपरि बताते हुए भरोसा दिलाया कि वे सदैव बहनों की रक्षा, सम्मान और उत्थान के लिए तत्पर रहेंगे।श्री पाण्डेय ज़ी ने सभी बहनों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए कहा, “यह पर्व न केवल भाई-बहन के रिश्ते को मजबूत करता है, बल्कि समाज में प्रेम, विश्वास और कर्तव्यबोध का भी संदेश देता है।”
कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को प्रसाद व मिठाई वितरण कर रक्षाबंधन का उत्सव पूर्ण गरिमा के साथ संपन्न किया गया।कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्यगण, भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता, पत्रकार बंधु, एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर रक्षाबंधन पर्व को भाईचारे, स्नेह और सामाजिक सौहार्द के प्रतीक के रूप में मनाया।
