सरिया पुलिस द्वारा जुआड़ियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही।

खबर को शेयर करें

04 आरोपियों के कब्जे 2250 रु नगदी रकम व 52 पत्ती ताश किया गया जप्त।
🔸 आरोपियों का नाम –

1) नितेश सिदार पिता गोपीनाथ सिदार उम्र 27 वर्ष सा सरिया
02)राजू सिदार पिता लक्ष्मण सिदार उम्र 22 वर्ष सा सरिया
03)शोभाराम सिदार पिता गोपीनाथ सिदार उम्र 33 वर्ष सा सरिया
04)गुड्डू विशी पिता सम्मल विशी उम्र 50 वर्ष ग्राम उत्तम थाना अंबाभौना जिला बरगढ़ ओडिशा

सारंगढ़ बिलाईगढ़ सरिया//श्रीमान पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय महोदय द्वारा जिले में अवैध जुआ सट्टा पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने हेतु लगातार कार्यवाही करने के सक्त निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पांडे के दिशा निर्देश डीएसपी श्री अविनाश मिश्रा सारंगढ के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी उप निरीक्षक प्रमोद यादव के द्वारा दौरान पेट्रोलिंग दिनांक 25/07/2025 को अपने हमराह स्टाफ के साथ रायगढ़ रोड में विक्रम कॉम्प्लेक्स पास रेड कार्यवाही कर जुआ खेलते चार जुआडियो को पकड़ गया ।जुआडी 1) नितेश सिदार 02)राजू सिदार 03)शोभाराम सिदार 04)गुड्डू विशी के कब्जे से नगद रकम 2250 रुपए व 52 पत्ती ताश जप्त कर धारा 3 (2) जुआ प्रतिषेध अधिनियम कायम कर विधिवत कार्यवाही किया गया। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रमोद यादव, सउनि सुमन डनसेना, आर राजकुमार, श्रवण टंडन, ताराचंद,रामकुमार पटेल ,राजेश नारंग का सराहनीय योगदान रहा* ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *