कलेक्टर डाॅ. कन्नौजे ने की जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा

खबर को शेयर करें

12 ठेकेदारों को जेजेएम में धीमा कार्य करने पर मिला नोटिस

4 ठेकेदारों को पेनाल्टी के साथ मिला नोटिस

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 25 जुलाई 2025/कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सभी ठेकेदारों, कार्यपालन अभियंता, जिला और जनपद पंचायत के सीईओ को बुलाकर सबकी उपस्थिति में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के जल जीवन मिशन के कार्यों का समीक्षा किया। धीमा कार्य और कार्य बंद रखने वाले 12 ठेकेदारों को नोटिस, 4 ठेकेदारों को पेनाल्टी के साथ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने सभी ठेकेदारों को जहां सोर्स पूर्ण है, टंकी और पाइपलाइ नके काम पूरा हो गए हैं। साथ ही नल कनेक्शन के कार्य भी पूर्ण हो गए हैं वहां संबंधित गांव के सरपंच व जनपद सीईओ को मिलकर सत्यापन कार्य 10 दिवस में करने के निर्देश दिए। वहीं पाइपलाइन या पानी टंकी का कार्य धीमी प्रगति पर है, उसे शीघ्र शुरू कर समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिन ग्राम पंचायतों के कार्य पूर्ण हो गए हैं तथा सत्यापन भी पूर्ण हो गया है, उन ग्राम पंचायतों को सुपुर्द (हैंडओवर) करने का जनपद पंचायत को निर्देश दिए।

कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने समूह जल प्रदाय के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए

ठेकेदार डी व्ही ट्रेडर्स, वैष्णवी कंस्ट्रक्शन, संजीव कुमार, अफजल अहमद बिलासपुर, अभिषेक पालीवल, मुकुल मन्नत सहित अन्य ठेकेदार को नोटिस जारी कर जल जीवन मिशन के कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए और गांव शहर में जहां सीसी रोड उखड़े हैं उसे ठीक कराने के निर्देश दिए।

सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में 3 समूह जल प्रदाय योजना संचालित है। इसमें मिरोनी बैराज पर भद्रा रीवांपार परियोजना के 84 गांव, बरगांव कंचनपुर परियोजना के 102 गांव और घोठला छोटे हरदी परियोजना के 69 गांव के कितने पूर्ण अपूर्ण कार्य का विस्तृत समीक्षा किया। इन स्थानों में कार्यों को गुणवत्ता के साथ दिसम्बर 2025 तक पूर्ण करने के निर्देश कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने कार्यपालन अभियंता रमाशंकर कश्यप, एसडीओ बी एल खरे सहित सभी ठेकेदारों को दिए, वे काम इंटेकवेल, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, रा वाटर, क्लियर वाटर, पंप, मल्टीविलेज आदि शामिल है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *