
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले से इस वक्त की बड़ी खबर है जहां सरसीवा में तेज रफ्तार यात्री बस के पलट जाने से दर्जन भर लोग घायल हो गए हैं, ।दअरसल बस सरायपाली से सरसीवा आ रही थी और टाटा-बिलासपुर के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में दर्जनों यात्री घायल हुए, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं। छह यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हें तत्काल अस्पताल लेजाया गया जहां से रेफर करने की तैयारी हो रही है। फिलहाल घायलों का इलाज सरसीवा स्वास्थ्य केंद्र में जारी है।

