विनोद भारद्वाज अपने जिला पंचायत क्षेत्र के स्कूलों का लगातार कर रहे हैं निरीक्षण।

खबर को शेयर करें

सारंगढ़-बिलाईगढ़ // सारंगढ़ विधानसभा के उभरते हुए युवा नेता जिला पंचायत सदस्य बिनोद भारद्वाज इन दिनों अपने जिला पंचायत क्षेत्र के स्कूलों का लगातार निरीक्षण कर रहे हैं।

आपको बता दें कि विगत दिन पूर्व कटेली के प्रायमरी,मीडिल एवं हाई स्कूल का निरीक्षण किया साथ ही स्कूल के शिक्षकों से एवं छात्र छात्राओं से मिलकर स्कूल का हाल चाल जाना।

इसी तरात्मय में आज फिर से अपने जिला पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोतमरा के प्रायमरी एवं मीडिल स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे जिला पंचायत सदस्य बिनोद भारद्वाज जहां पहुंच बच्चों के पढ़ाई एवं स्कूल के व्यवस्था साथ ही मध्यान भोजन व्यवस्था का भी जायजा लिया। ग्राम कोतमरा के माध्यामिक एवम् प्राथमिक शाला का औचक निरीक्षण किया शिक्षा गुणवत्ता के साथ सुविधाओं का अवलोकन किया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *