
सारंगढ़ बिलाईगढ़ //जिला पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए ग्वालिनडीह गांव में लंबे समय से चल रहे अवैध कच्ची महुआ शराब के कारोबार पर शिकंजा कस दिया है। जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई में दो सगे भाई – बबलू रात्रे और सजनू रात्रे को 10 लीटर महुआ शराब के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई प्रधान आरक्षक धनेश्वर उरांव के नेतृत्व में की गई।जानकारी के मुताबिक, दोनों भाई वर्षों से ग्वालिनडीह में अपने घर में ही कच्ची महुआ शराब का निर्माण कर रहे थे और उसे पास के ग्रामीण इलाकों – गोडम, गुडेली और बंजारी में बाइक के जरिए तस्करी कर सप्लाई किया करते थे। इनकी गतिविधियों को लेकर पुलिस को लंबे समय से मुखबिरों के जरिए सूचना मिल रही थी, लेकिन ये इतने शातिर थे कि हर बार पुलिस की पकड़ से बाहर निकल जाते थे।
इस बार पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई को अंजाम दिया। प्रधान आरक्षक धनेश्वर उरांव और उनकी टीम ने पुख्ता सूचना के आधार पर सोमवार सुबह लगभग 4 बजे जाल बिछाया। जैसे ही दोनों भाई बाइक में शराब लेकर गांव से रवाना हुए, टीम ने उन्हें घेरकर पकड़ लिया।गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब और एक बाइक जब्त की। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे पिछले कई सालों से शराब बनाकर कई गांवों में तस्करी कर रहे थे और इससे मोटी कमाई कर चुके हैं।दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है, और पुलिस की सख्ती से अन्य तस्करों में भी भय का माहौल है।
