राज्य शासन के द्वारा किया गया निलंबित।

सारंगढ़-बिलाईगढ़//छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षाओं के दौरान केंद्रों के निरीक्षण और व्यवस्थाओं में लापरवाही बरतने के मामले में बड़ी कार्यवाही की गई है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, जिला शिक्षा अधिकारी,सारंगढ़-बिलाईगढ़ एल.पी. पटेल को सेवा से हटा दिया गया है। मामला उस समय प्रकाश में आया जब बिना अनुमोदन और अनुमति के एल.पी. पटेल द्वारा परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया और संबंधित कलेक्टर से पूर्व अनुमति लिए बिना ही केंद्रों की व्यवस्था में परिवर्तन कर दिया गया। इस कार्रवाई से संबंधित शिकायत प्राप्त होने पर जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ को इस संबंध में जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा गया था।
जांच प्रतिवेदन के आधार पर एल.पी. पटेल की कार्रवाई को सेवा नियमों का उल्लंघन माना गया और छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम 1965 की धारा-3 के अंतर्गत दोषी करार दिया गया। इसके तहत राज्य शासन ने उन्हें तत्काल प्रभाव से उनके पद से हटाते हुए, मुख्यालय में संबद्ध करने का आदेश दिया है।
उनकी जगह रायगढ़ के जिला शिक्षा अधिकारी को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
