अवैध गांजा परिवहन पर थाना सरिया की लगातार बड़ी कार्यवाही

खबर को शेयर करें

50 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 500000 रूपये की तस्करी करते एक आरोपी गिरफ्तार

बोलेरो वाहन में सीट के पीछे गुप्त चेंबर बनाकर कर रहे थे गांजे की तस्करी

श्री पुस्कर शर्मा पुलिस अधीक्षक सारंगढ बिलाईगढ के द्वारा सभी थाना/ चौकी प्रभारियो को नशे के विरुद्ध लगातार कड़ी कार्यवाही करने संबंधी निर्देश के परिपालन में दिनांक 14/02/2025 को सरिया पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर थाना के सामने मेन रोड पर घेराबंदी कर चेकिंग किया जा रहा था। चेकिंग दौरान एक सफेद रंग के बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 04 एम 8789 को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी में बोलेरो वाहन के सीट पीछे बनाये गये गुप्त चैम्बर में 50 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा छिपा कर रखा जाना पाया गया। मौके पर पकड़े गये आरोपी संग्राम बाग ‍पिता जगबंधु बाग उम्र 26 वर्ष निवासी तोरा आर्दशपडा थाना सिटी कोतवाली बरगढ जिला बरगढ उडिसा से पूछताछ करने पर अपने साथी जीतू भाई द्वारा उड़ीसा खेदापाली भटली से बोलेरो वाहन में गांजा लोड़कर मुझे देकर उड़ीसा कंचनपुर सरिया से बिलासपुर (छ. ग.) तस्करी करने हेतु भेजा गया, स्वीकार किया। जिस पर आरोपी को धारा 20(B) NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।

मामले में बैकवर्ड एवं फॉरवर्ड लिंक से जुड़े संलिप्त शेष आरोपी
की पतासाजी की जा रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *