प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी का नाम – दौलत राम जोल्हे पिता भगायू राम जोल्हे उम्र 40 वर्ष साकिन बरभांठा थाना केड़ार जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ (छ०ग०)
जप्ती- कच्ची महुआ शराब कीमती करीबन 10000 रु०

**मामले का संक्षिप्त विवरण
सारंगढ़-बिलाईगढ़ //पुलिस अधीक्षक महोदय सारंगढ़-बिलाईगढ़ (श्री पुष्कर शर्मा) के द्वारा जिले के सभी थाना/ चौकी प्रभारियों को थाना क्षेत्र में अवैध जुआ, सट्टा, शराब, मादक पदार्थ गांजा में संलिप्त व्यक्तियों के उपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। इसी कड़ी में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में तथा श्रीमान् अति० पुलिस अधीक्षक महोदय सारंगढ़-बिलाईगढ़ (श्रीमती निमिषा पाण्डेय) एवं श्रीमान् उप पुलिस अधीक्षक महोदय सारंगढ़ (श्री अविनाश मिश्रा) के कुशल मार्गदर्शन में मुखबीर की सुचना पर 50 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ 01 आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है।
प्रकरण में आज दिनांक 27.03.2025 को मुखबीर की सुचना मिला कि पर ग्राम बरभाठा के दौलत राम जोलहे के घर शराब बिक्री के सूचना पर छापेमारी करते हुए हाथ भट्ठी से बने हुए अलग अलग प्लास्टिक के जरीकेन में जुमला 50 लीटर कुल कीमत 10000 रु कीमत का महुआ शराब जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही किया जा रहा है
उपरोक्त कार्यवाही में केड़ार थाना प्रभारी नरेंद्र मनहर,प्रधान आरक्षक दिनेश इक्का ,आनंद निराला, शारदा राठौर, चंदन दिनकर,कमलेश साहू,देव सिंह का सराहनीय योगदान रहा।
