जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संजय भूषण पाण्डेय जी ने दी श्रद्धांजलि

सारंगढ़ बिलाईगढ़ //आज भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संजय भूषण पाण्डेय जी ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि –
“अटल जी का जीवन भारतीय राजनीति का स्वर्णिम अध्याय है। वे केवल एक सफल प्रधानमंत्री ही नहीं, बल्कि राष्ट्रनायक, ओजस्वी वक्ता, कवि और दूरदर्शी नेता थे।”
आज जब हम अटल जी को याद करते हैं, तो उनकी कमी गहराई से महसूस होती है। उनकी ओजस्वी वाणी, काव्यात्मक संवेदनशीलता और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने की सोच भारतीय राजनीति में आज भी अद्वितीय है। वे केवल नेता नहीं, बल्कि युगपुरुष थे।”

