सारंगढ़ बिलाईगढ़ //ठंड के मौसम में सड़क हादसा ज्यादा देखने और सुनने को मिलता है क्योंकि ठंड। मौसम में कोहरा (धुंआ) ज्यादा दिखाई देता है l
आय दिन सड़क हादसे बढ़ते जा रहे है खासकर सारंगढ़ से बिलासपुर जाने वाली मुख्य मार्ग मे जहाँ ग्राम चुरेला के पुल मे आज रात को फिर एक वाहन पलट गई है जिससे मुख्य मार्ग जाम हो गया है आवागमन बाधित हो चूका है आय दिन इसी पुल मे घटना घटती रहती है हर महीने इस पुल से कोई गाड़ी निचे गिर जाती है या पुल की दीवार से टकरा कर दुर्घटना होती रहती है आज भी गाडी पुल के ऊपर पलट गई है हालांकि किसी को चोट तो नहीं आई लेकिन लगभग 3 घंठे हो चुके गाड़ी पलटी हुई लम्बी जाम लग चूका है लगातर बढ़ती घटना को देखते हुए शासन प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की जरुरत है लेकिन अब तक दर्जनों घटना होने के बाद कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा


