
सारंगढ़ बिलाईगढ़ //जिला सारंगढ बिलाईगढ के पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आंजनेय वाष्णेय के द्वारा नशा मुक्त अभियान के तहत अवैध शराब, गांजा,नशीली दवाओं के विरुद्ध कार्यवाही करने के आदेश के परिपालन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती निमिषा पाण्डेय के दिशानिर्देश पर और अनु विभागीय पुलिस अधिकारी श्रीमती स्नेह साहु के कुशल मार्गदर्शन में आज दिनांक 04/10/25 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम अंडोला शराब रेड कार्यवाही किया गया जिसमें ग्राम अन्डोला के तनूजा भारती पति विकाश भारती उम्र 30 वर्ष ग्राम अन्डोला के द्वारा 06 लीटर हाथ भट्ठी से बना महुआ शराब अवैध रूप से बेचने की नियत से रखा मिला जिसे वैध दस्तावेज मांग करने पर दस्तावेज न होना बताई धारा 34(2), 59 आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
