
सारंगढ़ बिलाईगढ़ //जिले में लगातार अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री का मामला सामने आ रहा है। वहीं पुलिस अधीक्षक आञ्जनेय वार्ष्णेय के निर्देश पर कोसीर पुलिस के द्वारा लगातार शराब पर कार्यवाही किया जा रहा है। शनिवार को भी ग्राम उच्च मिट्टी में अव्वैध कच्ची महुआ शराब बनाने के ठिकाने पर कार्यवाही किया गया और आरोपी मनीराम जांगड़े पिता दुखुराम जांगड़े के कब्जे से 15 लीटर क्षमता वाले जारीकेन में 5 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जप्त की गई तथा दो नाग एलमुनियम तथा तांबा का तबेला भी जप्त किया गया आरोपी के खिलाफ 34(2), 59 का आबकारी अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर भेजने की प्रक्रिया जारी है ।
