दुर्गा  मंदिर में गहने चोरी करने वाले आरोपी को 24 घंटे के भीतर कोसीर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

खबर को शेयर करें

आरोपी से एक तोला सोना की हार एवं एक सोना की माला कुल कीमती 01 लाख 20 हजार रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया ।
गिरफ्तार आरोपी भूलोचन रत्नाकर पिता शंकर रत्नाकर उम्र 24 साल ग्राम पाट थाना कोसीर जिला सारंगढ बिलाईगढ (छ.ग.)

सारंगढ़ बिलाईगढ़//श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय आंजनेय वार्ष्णेय (भा.पु.से), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती निमिषा पाण्डेय (रा.पु.से.), एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री अविनाश मिश्रा (रा.पु.से.) द्वारा हो रहे अवैध जुआ, सट्टा, शराब, चोरी और नशीले मादक पदार्थों पर रोकथाम के लिए दिये गए कड़े निर्देश के परिपालन में थाना प्रभारी कोसीर निरीक्षक श्रीमती सुनीता नाग बंजारे के द्वारा थाना क्षेत्र में मुखबिर तैनात किया गया है कि प्रार्थी भारसिंह यादव पिता गणेश राम यादव उम्र 60 साल साकिन पाट थाना कोसीर जिला सारंगढ बिलाईगढ थाना उपस्थित आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक घटना 26.09.2025 के रात्रि करीबन 01 बजे ग्राम पाट मां दुर्गा मंदिर में मां दुर्गा की मूर्ति में पहने 01 तोला सोना की हार एवं 01 नग सोना की माला कुल कीमती 1,20,000 रूपये को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर अपराध धारा 331(4)305 बीएनएस कायम कर जांच पतासाजी में लिया गया था कि मुखबीर सूचना मिला कि ग्राम पाट का भूलोचन रत्नाकर पिता शंकर रत्नाकर के द्वारा उक्त घटना को अंजाम दिया है कि सूचना पर रवाना होकर संदेही/आरोपी भूलोचन प्रसाद रत्नाकर पिता शंकर रत्नाकर उम्र 24 वर्ष साकिन पाट थाना कोसीर को कडाई से पुछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार कर मेमोरेण्डम कथन लिया गया जो अपने कथन में बताया कि ग्राम पाट के सक्राम नाला के किनारे मिटटी में खोदकर रखा हूं बरामद करा देता हूं कहने पर मौकास्थल पहुंचकर उक्त चोरी गयी एक तोला सोने की हार एवं एक सोने की माला कीमती लगभग 1,20,000 रू तथा घटना में प्रयुक्त ब्लेड को आरोपी द्वारा बरामद करने पर समक्ष गवाहन जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया है आरोपी भूलोचन रत्नाकर पिता शंकर रत्नाकर उम्र 24 साल ग्राम पाट थाना कोसीर को गिरप्तार कर सूचना परिजन को देकर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है ।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोसीर निरीक्षक श्रीमती सुनीता नाग बंजारे , प्रआर 78 मनींजर सिदार आरक्षक राजकुमार साहू, विकास पटेल,धनसाय कुर्रे,धनंजय खाण्डेकर,गिरजा शंकर देवांगन, उमेश जांगडे का विशेष योगदान रहा ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *