कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक में लंबित प्रकरणों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए

खबर को शेयर करें

कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे द्वारा अधिकारियों को निर्देश :

किसानों का एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीयन 30 सितंबर तक पूर्ण करें

आश्रम, छात्रावास में बालिकाओं का एनीमिया व स्वास्थ्य परीक्षण नियमित कराएं

छूटे हुए हितग्राहियों का अधिक संख्या में आयुष्मान और आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाएं

पीजीएन, समय सीमा, सीएम और कलेक्टर जनदर्शन के आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण तय समय में करें

भू अर्जन के प्रकरणों का निराकरण शीघ्र करें

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 2 सितम्बर 2025// कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने समय सीमा का बैठक लिया। बैठक की शुरुआत में कलेक्टर कार्यालय को समय सीमा, मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन, सांसद, विधायक, पीजीएन पोर्टल और विभिन्न माध्यमों से प्राप्त आवेदनों का समीक्षा कर समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण तरीके से निराकरण करने तथा की गई कार्रवाई से संबंधित आवेदकों को सूचित करने के निर्देश कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए।

आगामी धान खरीदी के मद्देनजर कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने कृषि अधिकारी, एसडीएम और तहसीलदार को जिले में किसान पंजीयन के लिए शेष 7440 किसानों का 30 सितंबर तक 100 प्रतिशत पंजीयन कर फार्मरआईडी बनाने के निर्देश दिए। साथ ही आश्रम छात्रावास में बालिकाओं का स्वास्थ्य अमला द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण एवं एनीमिया जांच कराने के निर्देश दिए। जिन बालिकाओं के शरीर में रक्त की मात्रा हीमोग्लोबिन 7 या 8 प्रतिशत है, उन्हें डॉक्टर के द्वारा स्पेशल डाइट चार्ट, आयरन और फोरिक एसिड आदि दवा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने शेष हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड, आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाने में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही जिले में कुष्ठ, टीबी तथा फाइलेरिया के चिन्हांकित मरीजों का इलाज करने और उसका समय समय पर लगातार फॉलोअप इलाज करने के निर्देश दिए। बैठक में लोक निर्माण विभाग और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत निर्माणाधीन सड़कों का गुणवत्तापूर्ण तरीके से निर्माण कर कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। सिंचाई विभाग के बिलाईगढ़ डिविजन के मुआवजा प्रकरणों, जिसके लिए कई वर्षों से किसान भटक रहे हैं ऐसे दर्ज कोर्ट प्रकरण का भूअर्जन प्रकरण बनाने के निर्देश दिए ताकि किसानों, हितग्राहियों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो।

कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने स्वामी आत्मानंद विद्यालय में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शिता एवं निष्पक्षता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी जिला स्तर के अधिकारियों को अपनी योजनाओं का समीक्षा कर सतत रूप से फील्ड में निरीक्षण कर वस्तुस्थिति की जानकारी लेने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को कहा कि अपने विभागीय कार्यों को अच्छे से करें। किसी भी प्रकार की लापरवाही करने पर कठोर कार्रवाई की जावेगी। बैठक में अपर कलेक्टर प्रकाश सर्वे, एस के टंडन, सीईओ जिला पंचायत इंद्रजीत बर्मन सहित जिले के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *