
सारंगढ़ बिलाईगढ़ :- जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय द्वारा सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के तीनों विकासखंड के चिकित्सा अधिकारी की बैठक रखी गई इस बैठक में स्वास्थ्य सुविधाओं संबंदी बैठक रखी गई जिसमे फाइलेरिया टीवी लेप्रोसी का सघन जांच एवं निर्मूलन के संबंध में चर्चा हुई एवं मौसमी बीमारियों का रोकथाम के लीये सुझाव एवं उपलब्ध दवाओं जानकारी लिया गया साथ
ही साथ जिले में cgmsc द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यों की समीछा किया
शिक्षा विभाग की बैठक
शिक्षा के क्षेत्र में अहम निर्णय शिक्षा गुणवत्ता को और सुदृढ़ बनाने हेतु विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर महातरी दुलार योजना, आरटीई के अंतर्गत प्रवेश, विद्यालयों में भवन एवं संसाधनों की उपलब्धता, युक्तिकरण के बाद शिक्षकों की स्थिति, नेटवर्क मार्केटिंग संबंधी कार्यवाही, स्कूलों की स्थिति, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री योजनाओं का लाभ सहित विभिन्न बिंदुओं पर विभागीय अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया गया। विशेष रूप से विद्यालयों की शैक्षणिक गुणवत्ता, संसाधन, छात्र संख्या तथा सरकार की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया गया ।
