तीन सूत्रीय मांगों को लेकर हजारों मितानिन उतरे सड़कों पर 7 अगस्त से लगातार हड़ताल जारी

खबर को शेयर करें


सारंगढ़ बिलाईगढ़ //प्रदेश स्वास्थ्य मितानिन संघ एवं प्रशिक्षक कल्याण संघ ने अपनी लंबित मांगों को लेकर आंदोलन की राह पकड़ ली है। संगठन ने कहा है कि मितानिन एवं मितानिन कर्मचारियों से जुड़े वादों को पूरा करने में सरकार विफल रही है। साथ ही मितानिन कार्यक्रम का संचालन पुनः NGO को दिए जाने का कड़ा विरोध किया गया है।

जारी पत्र में कहा गया है कि चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वादों के अनुसार मितानिन, मितानिन प्रशिक्षक, हेल्थ डेस्क फैसिलिटेटर एवं ब्लॉक कोऑर्डिनेटर की समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया है। इसे लेकर 07 अगस्त 2025 से प्रदेशभर में मितानिन कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल एवं धरना-प्रदर्शन कर रहें हैं

संघ ने चेतावनी दी है कि यदि शासन उनकी मांगों को एक सप्ताह के भीतर पूरा नहीं करता तो प्रदेश स्तर पर मितानिनों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। इसमें मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री निवास का घेराव और चक्का जाम शामिल होगा। इस आंदोलन में प्रदेश की करीब 72,000 मितानिनें हिस्सा लेंगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *