जनहित के मुद्दों को मद्देनजर जिला प्रेस क्लब ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

खबर को शेयर करें

सारंगढ़ बिलाईगढ़ // जिले के कई स्कूलों में  शिक्षको की अनुपस्थिति की वजह से शिक्षा व्यवस्था में उत्पन्न हो रही अव्यवस्था, साथ ही सारंगढ़ नगर पालिका के पार्षदों के निलंबन से आय जाती निवास बनवाने छात्र पार्षदों के हस्ताक्षर के लिए भटकने को भी मजबूर हो रहे थे l जिसे लेकर  जिला प्रेस क्लब सारंगढ़ बिलाईगढ़ ने कलेक्टर को  ज्ञापन सौंपकर बताया गया कि नगर पालिका सारंगढ़ के 6 पार्षदों के निलंबन के कारण छात्र-छात्राओं को आय, जाती, निवास, प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पार्षदों  के हस्ताक्षर सहित अन्य आवश्यक कार्यों के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।  प्रेस क्लब द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में  प्रमाण पत्रों पर हस्ताक्षर की वैकल्पिक व्यवस्था की मांग किया जिसके बाद जिला कलेक्टर प्रमाण पत्र के प्रोफार्म में पार्षदों का हस्ताक्षर की अनिवार्यता को शिथिल करते हुए प्रमाण पत्र जारी करने का निर्देश तहसीलदार को दिया। वही शिक्षकों की अनुपस्थिति से जिले के कई विद्यालयों में  बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है जिसको लेकर कलेक्टर ने समय समय पर जांच कर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।इस दौरान जिला प्रेस क्लब सारंगढ़ बिलाईगढ़ के सभी पदाधिकारी व सदस्यों की उपस्थिति रही जिसमें प्रमुख रुप से
1 दीपक थवाईत अध्यक्ष।   
2 रवि तिवारी    उपाध्यक्ष। 
3 गौतम बंजारे उपाध्यक्ष।   
4 किशोर मनहर सचिव।     
5 राहुल भारती कोषाध्यक्ष। 
6 संतोष चौहान संयुक्त सचिव। 
7 गोविंद बरेठ  सह सचिव।  
8 हेमंत बंजारे प्रमुख सदस्य, 
9 दिनेश जोल्हे प्रमुख सदस्य,
10 योगेश कुर्रे प्रमुख सदस्य,
11 टारजन महेश प्रमुख सदस्य,
12 प्रशांत प्रधान सदस्य,
13 कशीश जांगडे  सदस्य,
14 रोशन वर्मा  सदस्य,
15 गुलशन जोल्हे सदस्य,
16 चुनेश्वर साहू सदस्य,
17 सुनील टंडन सदस्य,
18 अजय जोल्हे सदस्य,
19 मुकेश जोल्हे सदस्य,
20 सुकराम खूँटे सदस्य,
21 मिलन दास महंत सदस्य,
22 मनीष दास मानिकपुरी सदस्य,
23 दीपक जांगड़े सदस्य,
24 अशोक मानिकपुरी सदस्य,
25 विजय भारद्वाज सदस्य,
26 चंद्रिका भास्कर सदस्य,
27 अजय खूंटे सदस्य,
28 लक्ष्मी यादव सदस्य,उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *