नेशनल हाईवे रायगढ़ पर रोड पर कांग्रेस का चक्काजाम

सारंगढ़ बिलाईगढ़ // छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आज चक्का जाम कर बड़ा विरोध प्रदर्शन किया ईडी ने भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता आक्रोश हो चुके है और आज ईडी, मोदी सरकारी और अडानी के ख़िलाफ़ जमकर नारे बाज़ी करते हुए मुख्य सड़क को लगभग 12 बजे जाम कर सड़क पर बैठ गए थे कड़कती धूप में और तावे की तरह गरम सड़क पर पसीना पोछते कार्यकर्ताओ ने सड़क पर बैठें रहे इस प्रदर्शन में राहगीरों को भी घंटों इतंजार करना पड़ा और गाड़ियों की लंबी लाइन लग चुकी थी हालांकि एम्बुलेश और स्कूली बच्चों को नहीं रोका गया पुलिस भी काफ़ी बल के साथ पहुंची थी कि कही कुछ विवाद न हो पुलिस की तैयारी भी खूब दिखा और लगातार पुलिस प्रदर्शनकारियों को समझाइश देकर जल्द जाम खुलाने में लगे हुए थे लेकिन 2 घटों तक जमे रहे और फिलहाल दो घंटों के बाद शान्ति से चक्का जाम खुला
जिसमें सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े,बिलाईगढ़ विधायक कविता लहरें,पूर्व विधायक चंद्रदेव राय,एवं जिला अध्यक्ष ताराचंद देवांगन सहित कांग्रेस के वरिष्ठजन सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे

