सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज पचपेड़ी और सुलोनी के बीच दो बाइकों में हुई भीषण टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो दो की हालत गंभीर

सारंगढ़ //घटना आज दोपहर की बताई जा रही है, जब पचपेड़ी निवासी एक युवक और छूहीपाली निवासी हेमंत चौहान की बाइकों में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों युवक सड़क पर बुरी तरह गिर पड़े….. और आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में हेमंत चौहान की मौके पर ही मौत हो गई है, वहीं दो अन्य युवक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं।फिलहाल सीटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है और घायलों का इलाज जारी है।
