कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी के जन्म दिवस पर जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पांडे ने सारंगढ़ अस्पताल में मरीजो को किया फल वितरण

खबर को शेयर करें

कर्मठता और सादगी का दूसरा नाम ओ पी चौधरी – संजय पांडेय

ज्योति पटेल जिलाध्यक्ष और भाजपा कार्यकर्ताओं ने फल वितरण कर मरीजों से जाना हाल

सारंगढ़ बिलाईगढ़ // छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री माननीय ओपी चौधरी जी वित्त एवं पर्यावरण मंत्री के जन्म दिवस को यादगार बनाने के उद्देश्य से समाज सेवा के क्षेत्र में नई पहल करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय जी ने सारंगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर मरीजो को फल वितरण किया और उन्हें बताया कि आज उनके नेता और छत्तीसगढ़ के विकास पुरुष, किसान नेता ओपी चौधरी जी का जन्म दिवस है इसलिए आप सभी को यह फल भेंट किया जा रहा है और आप सब उनके उज्जवल भविष्य लंबी आयु की दुआएं करें साथ ही आप सभी को जल्द से जल्द स्वस्थ लाभ मिले। उक्त अवसर पर जिला भाजपा के अध्यक्ष ज्योति पटेल ने कहा कि आज संगठन के तमाम नेता और युवा कार्यकर्ता सादगी के प्रतीक युवाओं के प्रेरणा स्रोत अपने नेता आप चौधरी के जन्म दिवस को याद कर बनाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य केंद्र में एकत्रित हुए हैं जिला भाजपा और तमाम कार्यकर्ता उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। भाजपा नेताओं ने अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया और मरीज का हाल भी जाना। उक्त अवसर पर डॉक्टर सिदार, बीएमओ, नंदलाल इज़ारदार बीपीएम, चिकित्सक नर्स स्टाफ के साथ जिला भाजपा अध्यक्ष ज्योति पटेल संजय भूषण पांडे जिला पंचायत अध्यक्ष, वरिष्ठ भाजपा नेता पितृ पुरुष जगन्नाथ केसरवानी, भूवन मिश्रा, अजेश अग्रवाल जिपं अध्यक्ष, डॉ हरिहर जायसवाल, मारुति साहू, सत्येंद्र बारगाह मनोज जायसवाल ने भी शुभकामनाएं दी तो युवाओं ने ओ पी भैया जिंदाबाद के गगनचुंबी नारे लगाए।

उक्त अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष ज्योति पटेल, जगन्नाथ केसरवानी, संजय भूषण पांडे जिला पंचायत अध्यक्ष, भूवन मिश्रा सांसद प्रतिनिधि नपा, अजेश अग्रवाल पूर्व जिपं अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, दुर्गा सिंह ठाकुर, डॉ हरिहर जायसवाल जिप सदस्य, मारुति साहू जिप सदस्य, अरुण गुड्डू यादव, सत्येंद्र सिंह बरगाह पार्षद, मनोज जायसवाल पूर्व मंडल अध्यक्ष, मनोज मिश्रा, जीवन रात्रे, संगीत ठाकुर, जय बानी, प्रकाश अग्रवाल, बरतराम साहू, जितेंद्र गुप्ता, अविनाश पूरी गोस्वामी, सोना यादव, एस कुमार यादव, जूली ठाकुर, विकास थवाईत, गोपेश गोस्वामी, अक्षत स्वर्णकार, राहुल केशरवानी, भविष्य नामदेव, गोविंद देवांगन, गज राज यादव, दिलीप साहू, प्रिय राज गुप्ता मीडिया से गोपेश रंजन द्विवेदी तथा अधिवक्ता दीपक तिवारी, डॉक्टर सिदार बीएमओ, नंदलाल इज़ारदार बीपीएम, चिकित्सा गण नर्स स्टाफ एवं भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *