
सारंगढ़ बिलाईगढ़ //छत्तीसगढ़ शासन शिक्षा विभाग के द्वारा इस वर्ष केंद्रीकृत परीक्षा 2025 की शुरुआत की गई है जिसमें कक्षा पांचवी एवं आठवीं के बच्चों को शामिल किया गया है परीक्षा संपन्न हो गई है और मूल्यांकन कार्य प्रत्येक विकास खंड में जोन स्तर पर किया जा रहा है, इसी परिपेक्ष में सारंगढ़ – बिलाईगढ़ जिला के जिला शिक्षा अधिकारी श्री एल पी पटेल जी के द्वारा केंद्रीकृत परीक्षा मूल्यांकन केंद्र दानसरा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया केंद्र में 100 से अधिक विषय विशेषज्ञ शिक्षकों को उत्तर पुस्तिका जांचने की जिम्मेदारी दी गई है सभी मूल्यांकन कर्ता निर्धारित समय पर उपस्थित होकर उत्तर पुस्तिका की जांच कर रहे हैं केंद्र को कक्षा पांचवी के 1236 अमूल्यांकित उत्तर पुस्तिका प्राप्त हुआ है जिसे जांच कर अंक तालिका में परिणाम इंद्राज कर लिया गया है इसी तरह कक्षा आठवीं के 1997 अमूल्यांकित उत्तर पुस्तिका की जांच द्रुत गति से संपन्न हो रहा है निरीक्षण के समय मूल्यांकन केंद्र प्रभारी श्रीमती कामिनी डनसेना ,सहायक केंद्र प्रभारी लोकेंद्र नाथ पटेल, संदीप कुमार मिंज संकुल समन्वयक दिनेश कुमार चौहान (कंप्यूटर ऑपरेटर )एवं मूल्यांकन कक्ष प्रभारी श्याम कुमार पटेल उपस्थित रहे मूल्यांकन कर्ताओं को उचित सुविधाएं केंद्र के द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है
