पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अधिकारियों कर्मचारियों को ब्रीफ कर सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने दी गई हिदायत
- राजपत्रित अधिकारियों की अगुवाई में अनुविभाग स्तर पर किया गया फ्लैग मार्च
- सारंगढ़ पुलिस द्वारा शांति पूर्वक त्योहार मनाने जानता से की गई अपील
- शरारती तत्वों की दी गई समझाईश
आगामी होली त्योहार को मद्देनजर रख आज दिनांक -13.03.2025 को

सारंगढ़ -बिलाईगढ़ पुलिस द्वारा
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पुष्कर शर्मा के निर्देशन में,अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पाण्डेय एवं एसडीओपी श्रीमति स्नेहिल साहू के नेतृत्व में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली कामिल हक, रक्षित निरीक्षक जितेन्द्र चंद्रा व अन्य जिला पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा जिला मुख्यालय थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ में होली पर्व के अवसर पर थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु क्षेत्रान्तर्गत सारंगढ़ टाउन एवं देहात में फ्लैग मार्च किया गया।फ्लैग मार्च के दौरान बाईक स्टंट करने वाले, तेज एवं लापरवाही पूर्वक गाडी चलाने वालों को समझाईश दी गई एवं डी0जे0 चलाने वाले को माननीय उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालय के द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्र के संबंधित नियम का पालन करते हुये अनुमति पश्चात् चलाने हेतु निर्देशित किया गया तथा विभिन्न प्रकार के मास्क पहने वालो को मास्क न पहनने हेतु हिदायत दिया गया तथा दुकानदारो को भी मास्क, मुखौटा व शोरगुल करने वाले यंत्र को न बेचने हेतु हिदायत दिया गया, उक्त समाग्री बेचते हुये पाये जाने पर जप्ती की कार्यवाही की जाने हेतु समझाईश दी गई।
सारंगढ़ की तरह अन्य अनुविभाग बिलाईगढ़ व बरमकेला में भी एसडीओपी बिलाईगढ़ श्री विजय ठाकुर व डीएसपी मुख्यालय श्री अविनाश मिश्रा की अगुवाई में संबंधित थाना प्रभारियों की उपस्थिति में मार्च कर शांति पूर्वक होली का त्योहार मनाने समझाइश दी गई।
