ब्रम्हा कुमारीज के प्रभु पंसद भवन का फुलझरिया में उद्घाटन सम्पन्न

खबर को शेयर करें


सारंगढ बिलाईगढ़ // ब्रह्मा कुमारीज के फुलझरिया पारा स्थित भवन का उद्घाटन समारोह राजय़ोगिनी ब्रह्मा कुमारीज हेमलता दीदी कौशल्या देवी साय राजयोगिनी आशा दीदी,सारंगढ़ विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े, जिलाध्यक्ष कांग्रेस अरूण मालाकार राजयोगिनी ब्रह्मा कुमारीज चित्रा दीदी नगरपालिका सारंगढ अध्यक्ष सोनी बंजारे राजयोगिनी ब्रह्मा कुमारीज नीलू दीदी के आतिथ्य में तथा संचालिकाओं ज्ञान सूर्य सेवा केंद्र रायगढ ब्रह्मा कुमारीज राधिका दीदी एवं सारंगढ की ब्रह्मा कुमारीज कंचन दीदी एवं सहयोगियों के प्रबंधन में सम्पन्न हुआ वहीं कल शनिवार को ब्रह्म कुमारीज सारंगढ में पत्रकार सम्मेलन आयोजित किया गया था जिसमें पत्रकारों प्रेस क्लब जिलाध्यक्ष दीपक थवाईत श्रमजीवी पत्रकार संघ जिलाध्यक्ष गोल्डी नायक ब्लॉक अध्यक्ष गोपेश द्विवेदी वरिष्ठ पत्रकार गण यशवंत ठाकुर भरत अग्रवाल गोविंद बरेठ राजा खान दिलीप टण्डन इत्यादि का सम्मान किया गया तथा मंच को गोपेश द्विवेदी गोल्डी नायक दीपक थवाईत सहित दीदीयों ने सम्बोधित किया इस दौरान सरिता गोपाल,मंजू मालाकार, समाजसेवी महेंद्र केजरीवाल मनोज जायसवाल रमेश केडिया कमल अग्रवाल दिनेश केडिया,गोपाल यादव,अजेश अग्रवाल,परिमल चंद्रा बबलू बहिदार विजय सिदार सहित अन्य प्रबुद्ध जनों की उपस्थिति रही।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *