’अनमोल है जीवन यातायात नियमो का करे पालन रहे सुरक्षित जीवन ’’
यातायात नियमों के पालनकर्ताओं का किया गया सम्मान

सारंगढ़ बिलाईगढ़ //श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पुष्कर शर्मा, अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पाण्डेय एवं एसडीओपी श्रीमति स्नेहिल साहू व मुख्यालय डीएसपी श्री अविनाश मिश्रा के द्वारा राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह पर आज दिनांक को सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत यमराज बनाकर विशेष थीम के तहत राहगीरों को हेलमेट बाटकर समझाईश दी गई कि ’’अनमोल है जीवन यातायात नियमो का करे पालन रहे सुरक्षित जीवन ’’ इसलिये हेलमेट पहनकर स्वंय को सुरक्षित रखिए इसी प्रकार कुछ राहगीरों को सीट बेल्ट ,नो पार्किंग व मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही भी की गई।

इस दौरान हेलमेट पहनकर वाहन चलाने व यातायात नियमो का पालन करने वालों को पुलिस द्वारा गुलाब देकर सम्मान भी किया गया।

