जनपद क्षेत्र क्रमाक 6 से फूलेश्वरी प्रितम भारती की प्रबल दावेदारी चुनावी सरगर्मी हुई तेज

खबर को शेयर करें

सारंगढ़ बिलाईगढ़ //जनपद पंचायत सारंगढ़ क्षेत्र क्रमांक 6 से फूलेश्वरी प्रितम भारती को काग्रेस संगठन और पार्टी ने मौदान में उतारा है तथा वहीं ग्राम पंचायत हिच्छा में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में सारंगढ़ की लोकप्रिय विधायक उतरी गनपत जांगड़े और जिला पंचायत सदस्य तुलसी विजय बंसत और जनपद सदस्य मोहन पटेल ने सामिल होकर आशिर्वाद मांगा तथा चुनावी माहौल गरमाने लगा है। इस बार क्षेत्र में चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं श्रीमती फूलेश्वरी प्रितम भारती जिनकी दावेदारी ने राजनीतिक समीकरणों को नया मोड़ दिया है।सामाजिक जुड़ाव से क्षेत्रीय जनता के बीच एक अलग पहचान बनाई है।

ग्रामीण पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखने वाली श्रीमती फूलेश्वरी प्रितम भारती केवल शिक्षित ही नहीं बल्कि अपने अधिकारों और जिम्मेदारियों के प्रति पूरी तरह जागरूक हैं। समाज सेवा और महिलाओं के उत्थान में उनकी सक्रियता ने उन्हें जनता के दिलों में एक विशेष स्थान दिलाया है।

श्रीमद् भागवत कथा में शामिल हुये सारंगढ़ की लोकप्रिय विधायक उतरी गनपत जांगड़े जी उन्होंने श्रीमद् भागवत कथा पुराण में क्षेत्र की सुख शांति एवं खुशहाली के लिए कामना किए विधायक जी के साथ।जिला पंचायत तुलसी विजय बसंत, जनपद पंचायत सदस्य मोहन पटेल, वरिष्ट कांग्रेसी खीर सागर नेताम,चमरु भारती, कुबेर पटेल ,घनश्याम साहू ,प्रमोद पटेल,रामकुमार डेंन्जारे ,चन्द्रिका भास्कर मिलन महंत एवं गांव के गड़मान्य नागरिक उपस्थित थे

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *