सारंगढ़-बिलाईगढ़.// छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण की प्रक्रिया चल रही है. सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले से जिला पंचायत की आरक्षण प्रकिया में लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है. इसकी शिकायत जनप्रतिनिधियों ने जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर से की है. शिकायतकर्ता के मुताबिक, यहां लाटरी सिस्टम से जिला पंचायत 5 और 6 के लिए टोकन निकलवाया गया. इस दौरान आरक्षण कार्य में लगे कर्मचारी ब्रजभूषण पटेल ने खुलेआम नियम का उल्लंघन करते हुए एक टोकन की जगह दो टोकन निकाला, जिसका विरोध किया गया।

