151 किग्रा गांजा तस्करी प्रकरण में तीन और आरोपी गिरफ्तार

खबर को शेयर करें

गांजा परिवहन के बैकवर्ड लिंक पर थाना  डोंगरीपाली की बड़ी कार्यवाही

सारंगढ़ बिलाईगढ़ // घटना दिनांक 20.12.2024 को डोंगरीपाली पुलिस द्वारा इनोवा वाहन क्रमांक सीजी 06 जीवी 8111 मे कुल 151 किलो गांजा पकडा गया था lमौके से आरोपी वाहन चालक फरार हो गया था जिसकी पतासाजी दौरान मामले मे जप्तशुदा वाहन पूर्व विधायक किस्मतलाल नंद के बेटे अंकित नंद के नाम से दर्ज होना पाया गया जिसे घटना दिनांक को उनके बडे दामाद सूर्यकांत नाग के द्वारा उपयोग करने की जानकारी मिली थी l उक्त फरार आरोपी को बलांगीर उडिसा से तथा गांजा परिवहन के दौरान पायलेटिंग करने वाले उसके साथी क्षमानिधि साहू को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था l सूर्यकांत नाग से पूछताछ पर उसने उड़ीसा के ग्राम गौरपाली के 01. प्रफुल्ल दोरा पिता बनमाली दोरा ऊर्फ चुडामणी दोरा उम्र 53 वर्ष साकिन गौरपाली उंच्चाबहाल थाना आगलपुर जिला बलांगीर उडिसा, 02. डिलेश्वर दोरा ऊर्फ विकास दोरा पिता प्रफुल्ल दोरा उम्र 30 वर्ष साकिन गौरपाली उंच्चाबहाल थाना आगलपुर जिला बलांगीर उडिसा से गांजा लेना तथा 03. बलदाउ लोधी पिता स्व. राजकुमार लोधी उम्र 22 वर्ष साकिन गौसर पोस्ट चितौरा थाना सुरखी जिला सागर म0प्र0 द्वारा गांजा को लोड कराना बताया था जिस पर आज 27/12/24 को उक्त तीनो आरोपियों को गौरपाली उडिसा से पकडकर पूछताछ कर तस्करी में शामिल होना स्वीकार करने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया l मामले मे अब तक कुल 05 आरोपीयों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मामले मे संलिप्त अन्य आरोपीयों की पतासाजी की जा रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *