
सारंगढ़ बिलाईगढ़ //इन दिनों कांग्रेस लगातार हमलावर है सरकार पर छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार है और विपक्ष की भूमिका में कांग्रेस तगड़ी विरोध कर रही सरकार के नित नई फैसले पर जमकर हमलवार है आपको बता दें आज सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के कांग्रेस जिला अध्यक्ष ताराचंद देवांगन और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मिलकर आज पत्रकार वार्ता की जिसमें भाजपा सरकार को जमकर निशाना साधा अध्यक्ष ताराचंद देवांगन ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि जनता को लूटने का नया पैंतरा भाजपा सरकार ने अपनाया है बिजली उपभोक्ताओं को एक बार फिर लूटने का काम भाजपा सरकार ने किया है। घरेलू खपत पर 10 से 20 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है, गैर घरेलू बिजली की दर 25 पैसे प्रति यूनिट महंगी कर दी गई है।
सर्वाधिक बढोतरी कृषि पंप के बिजली के दाम में 50 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि करके की गई है। छत्तीसगढ़ के किसान इस सरकार की दुर्भावना और उपेक्षा के चलते पहले ही खाद, बीज और बिजली कटौती से परेशान हैं, अब कृषि पंप में बिजली की दर बढाकर किसानों की कमर तोड़ रही है भाजपा सरकार
इतिहास गवाह है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकारों में जनता को लूटने के तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जाते हैं। 2003 से 2018 तक भाजपा की पूर्ववर्ती रमन सरकार ने हर साल बिजली के दामों में वृद्धि की। 2003 में छत्तीसगढ़ में घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 3 रुपए 30 पैसे के दर पर बिजली मिला करती थी, जिसे 15 साल के कुशासन के बाद रमनसिंह के समय ही 6 रुपए 40 पैसे तक बढ़ाया गया, जिसे चुनाव चुनावी वर्ष 2018 में मात्र 20 पैसे घटकर 6 रुपया 20 पैसे किया गया।

पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकार में पूरे 5 साल का नेट वृद्धि यदि देखें तो मात्र दो पैसे का था, जो ऐतिहासिक तौर पर सबसे न्यूनतम था। और बिजली बिल हाफ जैसे योजनाओं से जनता का भला किया गया था लेकिन भाजपा किसान गरीब मजदूर वर्ग से लूटती है और अपने धन्ना सेठों की तिजोरी भरती है आज बिजली बिल बढ़ोतरी का ही नही आप देखिए किसानों को कैसे कमजोर किया जा रहा खाद की कमी कर लेकिन हम सब जनता के साथ खड़े है जनता को लूटने नहीं देगे जल जंगल जमीन और उसमें मिलने वाली खनिज सम्पदा भी हमारा लेकिन हमें ही महंगी बिजली बेची जा रही इसे बर्दास्त नही किया जाएगा कांग्रेस इसका विरोध करती है और 16 17 18 तारिक को भाजपा सरकार के ख़िलाफ़ बिजली कार्यालयों में घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा
